Prithvi ke baare me jankari ( Knowledge of Earth )
***Earth***
पृथ्वी के बारे में जानकारी हिंदी में
Prithvi Ke Bare Me Jankari Hindi Me पृथ्वी के बारे में जानकारी हिंदी में
आज हम पृथ्वी या धरती के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जो की एग्जाम में पुछी जा
सकती है ,तो इन्हे आप जरूर याद रखे (Aaj ham prithvi ya dharati ke baare mein kuch
mahatvapoorn janakari denge jo ki exam mein puchi ja sakati hai ,to inhe aap
jarur yaad rakhe)
पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह चंद्रमा है
पृथ्वी अपने अक्ष पर 23.50 झुकी है
जब सूर्य भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर होता है तब उत्तरी समशीतोष्ण क्षेत्र में वसंत ऋतु होती है
जब सूर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर होता है तो उत्तरी समशीतोष्ण क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु होती है
जब सूर्य दोबारा भूमध्य रेखा पर वापस आता है, तब उत्तरी समशीतोष्ण क्षेत्र में शरद ऋतु होती
है
जब सूर्य मकर रेखा के ऊपर होता है तब उत्तरी समशीतोष्ण क्षेत्र में शीत ऋतु होती है
पृथ्वी की परिक्रमण गति से साल बनते हैं
सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे
समय लगता है
पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को सौर वर्ष कहते हैं
प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में 6 घंटे समय बढ़ जाता है
ध्यान दे :- (प्रत्येक सौर वर्ष में छह घंटे बढ़ने पर इसे हर चौथे वर्ष यानी लीप वर्ष में समायोजित
कर लिया जाता है । इस लिहाज से लीप वर्ष 366 दिन का होता है । जिसकी वजह से फरवरी
महीने में 28 के स्थान पर 29 दिन होते हैं )
आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी शुक्र ग्रह के समान है
पृथ्वी को नीला ग्रह पानी की उपस्थिति के कारण कहा जाता है
सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा प्रॉक्सिमा सेंचुरी है ?
पृथ्वी सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है
सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान पांचवां है
पृथ्वी का विषुवतीय व्यास 12756 किलोमीटर है, इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714
किलोमीटर है ।
पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व दिशा में धूमती है
पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड
में पूरा करती है ।
पृथ्वी की घुर्णन गति से दिन और रात होता है
समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5
होता है ।
चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में टाइटेनियम धातु की मात्रा सबसे अधिक है
पृथ्वी से चंद्रमा का 57 प्रतिशत भाग दिखाई देता है
चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन 27 दिन 8 घंटे में करता है
चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत लीबनिट्ज पर्वत है
चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्रीनील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन थे
चंद्रमा पर 21 जुलाई 1969 ई. अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई
चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री अपोलो-11 यान से गए थे
जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे दीर्घवृत्तीय कहते हैं
उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे
एपसाइड रेखा कहते हैं ।
3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।
जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।
विषवत रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है
किसी स्थान का समय देशांतर रेखाओं के आधार पर किया जाता है
दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को गोरे कहते हैं
जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह
चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।
पूर्ण सूर्यग्रहण अमावस्या के रात होता है
जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है,
इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।
पूर्ण चंद्रग्रहण पूर्णिमा की रात होता है ?
180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ।
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा आर्कटिक सागर, चुकी सागर, बेरिंग स्ट्रेट और प्रशांत महासागर से
गुजरती है ?
कर्क रेखा भारत, चीन और म्यांमार से गुजरती है ?
ग्रीनविच माध्यम समय जीरो डिग्री देशांतर पर होता है ?
ग्रीनविच माध्यम समय ग्रीनलैंज, नार्वेजियन सागर, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, अल्जीरिया, माले,
बुर्कीना फासो, घाना और दक्षिणी अटलांटिक सागर से गुजरता है ?
भारत का मानक समय ग्रीनविच मीनटाइम से साढ़े पांच घंटे आगे है ?।
ध्रुवों पर रात-दिन 6-6 महीने का होता है ।
अगर आप को जानकारी अच्छी लगे तो जरूर शेयर कीजियेगा और अगर आपके पास भी कोई
जानकारी है तो जरूर बताइयेगा
Agar Aap ko Jankari Achi Lage TO jrur Share Kijiyega Or Agar Aapke pass Bhi
Koi jankari hai To jrur Bataiyega
comment me
Koi Or jankari chahiye to comment
kare
Hello friends
Mera naam *ashish Kumar* hai . mai koi professional blogger nhi hu par meri soch isase bhi uper hai . or me chahta hu ki aap log brahmand ke baare me jane .
***Thanks***
Prithavi ko hm apna ghar kyu khate h
ReplyDeletePrithavi ko hm apna ghar kyu khate h
ReplyDeletePrithavi ko hm apna ghar kyu khate h
ReplyDelete